मवेशी घर में आग से एक लाख की संपत्ति जलकर खाक

थाना क्षेत्र के हरारी दुलारपुर गांव में शनिवार की मध्य रात्रि एक व्यक्ति के मवेशी घर में आग लगने से करीब एक लाख का सामान जलकर राख हो गया.

By VINAY PANDEY | June 8, 2025 7:15 PM

सुरसंड. थाना क्षेत्र के हरारी दुलारपुर गांव में शनिवार की मध्य रात्रि एक व्यक्ति के मवेशी घर में आग लगने से करीब एक लाख का सामान जलकर राख हो गया. अगलगी की घटना वार्ड संख्या पांच निवासी मो इरशाद के मवेशी घर में हुई. जिसमें चार बकरा, फर्नीचर व अन्य सामान समेत करीब एक लाख की संपत्ति जलकर राख हो गयी. स्थानीय लोगों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

34.2 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

सुरसंड. रात्रि गश्ती पर निकली भिट्ठा थाने की पुलिस ने शनिवार को हनुमान नगर गांव जानेवाली पीसीसी सड़क पर नेपाल से तस्करी कर लायी जा रही 34.2 लीटर देसी शराब के साथ एक बाइक पर सवार दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. जिनकी पहचान क्रमशः मेहसौल थाना क्षेत्र के राजोपट्टी वार्ड संख्या 32 निवासी मो हुसैन के पुत्र अमजद राइन व वार्ड संख्या 30 निवासी स्व मोहित मुखिया के पुत्र रामनारायण मुखिया के रूप में हुई है. प्रभारी थानाध्यक्ष रजनीश कुमार ने बताया कि प्रशिक्षु पुअनि कुश कुमार व सअनि गोपाल राम के संयुक्त नेतृत्व में बरामद शराब व बीआर 30एके 8470 नंबर की बाइक को जब्त कर आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करते हुए दोनों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है