डंगराहा में आग लगने से तीन परिवारों की लाखों की संपत्ति नष्ट

थाना क्षेत्र के डंगराहा वार्ड संख्या-17 में सोमवार की दोपहर अचानक आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गया.

By VINAY PANDEY | March 17, 2025 8:16 PM

मेजरगंज. थाना क्षेत्र के डंगराहा वार्ड संख्या-17 में सोमवार की दोपहर अचानक आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गया. जानकारी के अनुसार, सबसे पहले विश्वनाथ मंडल के घर में आग लगी. देखते ही देखते बगल के हरदेव दास तथा विजय तिवारी के घर को आग ने अपने आगोश में ले लिया. ग्रामीणों द्वारा कड़ी कशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. हालांकि, तबतक देर हो चुकी थी. घर में रखे वस्त्र, बर्तन, खाद्य सामग्री व सेंट्रिंग की लकड़ियों समेत लाखों की संपत्ति जलकर राख हो गयी. स्थानीय सरपंच रमाशंकर सिंह व जीत मंडल समेत अन्य ने बताया कि सबसे अधिक क्षति विश्वनाथ मंडल को हुई है. शरीर पर पहने वस्त्र के अलावा कुछ भी नहीं बचा है. इस संबंध में पीड़ित परिवार द्वारा सीओ को आवेदन देकर सहायता की गुहार लगायी गयी है. आग लगने के कारणों का पता नहीं चल सका है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है