अगले आदेश तक सभी न्यायिक कार्यों पर रोक

अगले आदेश तक सभी न्यायिक कार्यों पर रोक

By Prabhat Khabar | July 15, 2020 9:41 AM

डुमरा कोर्ट. सीतामढ़ी जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामले को देखते हुए पटना उच्च न्यायालय के आदेशानुसार मंगलवार से पुनः पूर्ण लॉक डाउन की घोषणा जिला जज कृष्ण बिहारी पांडे द्वारा किया गया है.

पूर्ण लॉक डाउन लगाए जाने से अब अदालतों में किसी भी प्रकार के मुकदमों की सुनवाई न तो फिजिकल होगी और ना ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये. सभी न्यायिक कार्य अगले आदेश तक स्थगित रहेंगे. केवल आरोपितों के रिमांड व मुक्त करने की प्रक्रिया होगी. वो भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये.

सभी न्यायिक पदाधिकारी अपने-अपने आवास से ही कार्य करेंगे. जिन आरोपितों को जमानत की सुविधा मिली है वे अपना-अपना बंध पत्र भी ईमेल के माध्यम से ही दाखिल करेंगे. उक्त आदेश पटना उच्च न्यायालय द्वारा 13 जुलाई को आदेशित किया गया है. जिसके उपरांत 14 जुलाई मंगलवार से यह आदेश पूरे न्यायालय में लागू कर दिया गया है.

इससे पूर्व जिला जज ने जिले में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये मामले की सुनवाई के आदेश देते हुए व्यवस्था की थी. जिस आलोक में सोमवार 13 जुलाई को मामलों की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरीये की गई थी. पूर्ण लॉक डाउन लग जाने से जिले के दोनों अधिवक्ता संघ व संपूर्ण न्यायालयों में पूर्ण रूपेण सन्नाटा फैल गया है.

Next Article

Exit mobile version