क्षेत्र की समस्याओं का जल्द होगा समाधान : विधायक
विधायक बैद्यनाथ प्रसाद सोमवार को सिरौली द्वितीय पंचायत के रामनगरा, चवन्नी पट्टी, हरिहरपुर व अन्य कई गांवों का भ्रमण कर लोगों से मिले.
रीगा. विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक बैद्यनाथ प्रसाद सोमवार को सिरौली द्वितीय पंचायत के रामनगरा, चवन्नी पट्टी, हरिहरपुर व अन्य कई गांवों का भ्रमण कर लोगों से मिले. उनका हालचाल जाना. उनकी समस्यायें पूछी और व्याप्त आमजनों की समस्याओं का बारी-बारी से जल्द निदान कराने का आश्वासन दिया. बताया कि राज्य में एनडीए की सरकार बनने के बाद से जिले के कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल है. डबल इंजन की सरकार प्रदेश के युवाओं, किसानों, महिलाओं, व्यापारियों, श्रमिकों और गरीबों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए निरंतर सक्रिय रहेगी. बुनियादी सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण, रोजगार के नए अवसर, निवेश को बढ़ावा, अपराध और भ्रष्टाचार पर कठोर नियंत्रण तथा पारदर्शी शासन व्यवस्था एनडीए सरकार की प्राथमिकता होगी. महिला स्वयं सहायता समूहों को बड़े पैमाने पर लाभ मिलेगा. मौके पर पूर्व मुखिया रामनंदन सिंह, रालोमो के प्रखंड अध्यक्ष जवाहर सिंह, पूर्व मुखिया प्रत्याशी विजय सिंह, सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रशेखर सिंह, अशोक कुमार सिंह, जियालाल सिंह, विनोद सिंह, सियाराम सिंह व डॉ कारी समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
