नमाज ए इस्तिका अदा कर अल्लाह से लगायी बारिश की गुहार

सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए बाजपट्टी के हसनपुर बरहरवा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज ए इस्तिका अदा किया.

By VINAY PANDEY | July 14, 2025 7:39 PM

बाजपट्टी. सुखाड़ की स्थिति को देखते हुए बाजपट्टी के हसनपुर बरहरवा में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने नमाज ए इस्तिका अदा किया. बताया गया कि इस दौरान मौलाना इश्तियाक अल अजमी के नेतृत्व में बड़ी संख्या में सभी आयु वर्ग के लोगों ने खुले आसमान के नीचे इकट्ठा होकर अल्लाह से बारिश करने की दुआ की. नमाज के बाद पूरे इलाके में रूहानी माहौल बन गया. लोग नाम आंखों से इबादत करते दिखे. बताया गया कि यह एक ऐसी नमाज है जो भौगोलिक स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पढ़ी जाती है. इनका मानना है कि इस नमाज के अदा करने से अल्लाह की रहमत बरसेगी और इस सुखार की स्थिति से लोग बाहर आ सकेंगे. पानी न बरसने से पूरे बिहार में हाहाकार मचा हुआ है. चापाकल सूख रहा है और पानी की किल्लत से खेती भी नहीं हो पा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है