sitamarhi news: हत्या व आर्म्स एक्ट के दो आरोपितों के घर इश्तेहार चस्पा किया

कन्हौली थाने की पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के रमनगरा गांव में दो फरार आरोपितों के घर छापामारी की. हालांकि, अपराधी पुलिस के हाथ नहीं लगे.

By VINAY PANDEY | April 14, 2025 9:05 PM

सोनबरसा. कन्हौली थाने की पुलिस ने स्थानीय थाना क्षेत्र के रमनगरा गांव में दो फरार आरोपितों के घर छापामारी की. हालांकि, अपराधी पुलिस के हाथ नहीं लगे. इसके बाद पुलिस ने उसके घर डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चस्पा कर दिया. थानाध्यक्ष सेंटू कुमार ने बताया कि मड़पा गांव निवासी मो शातिर के पुत्र एनायतुल्ला पर अपनी ही पत्नी की हत्या का आरोप है. वहीं, रमनगरा निवासी रकटु बैठा के पुत्र शिवनंदन बैठा पर आर्म्स एक्ट का मामला दर्ज है. दोनों फरार चल रहा था.

रिनॉल्ट कार से 807 बोतल शराब संग दो तस्कर गिरफ्तार

रीगा. थाना में पदस्थापित सअनि रिया कुमारी ने दिवा गस्ती के दौरान कुशमारी बसंतपट्टी पथ से एक रिनॉल्ट कार से करीब 807 बोतल शराब बरामद किया. वहीं, दो तस्करों को भी गिरफ्तार कर लिया, जिसकी पहचान जिले के बैरगनिया थाना क्षेत्र के नंदवाड़ा गांव निवासी शमशाद अंसारी एवं अखिलेश कुमार के रूप में की गयी है. पुलिस ने कार एवं शराब को जप्त करते हुए तस्करों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

मारपीट का आरोपित गिरफ्तार

सीतामढ़ी. मेहसौल थाने की पुलिस ने रविवार की शाम मारपीट मामले में आरोपित व रिंग बांध निवासी बबलू डेंजर के पुत्र आर्यन कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. थानाध्यक्ष फेराज हुसैन ने पुष्टि की.

मारपीट मामले में गिरफ्तार

सीतामढ़ी. नगर थाने की पुलिस ने रविवार की शाम थाना क्षेत्र के मिरचाइपट्टी मोहल्ले में छापेमारी कर स्थानीय राज कुमार गाडिया नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. उस पर मारपीट की प्राथमिकी दर्ज है. मामले में कोर्ट द्वारा आरोपित को इश्तेहार दी गयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है