sitamarhi news: गृहभेदन व चोरी रोकने को मोहल्ले में गश्त लगायेगी पुलिस
अगर आप नौकरीपेशा वाले हैं तथा घर लॉक कर आप बाहर रहते हैं, अथवा किसी कार्य से आप घर लॉक कर बाहर रह रहे हैं, तो ऐसे में आपके घर में चोरी की पूरी संभावना बनी रहती है.
सीतामढ़ी. अगर आप नौकरीपेशा वाले हैं तथा घर लॉक कर आप बाहर रहते हैं, अथवा किसी कार्य से आप घर लॉक कर बाहर रह रहे हैं, तो ऐसे में आपके घर में चोरी की पूरी संभावना बनी रहती है. इस प्रकार की चोरी अथवा गृहभेदन की रोकथाम को जिला पुलिस आपकी पूरी मदद करेगी. इसको लेकर आपको संबंधित थाना में लिखित आवेदन देना होगा. इसके बाद संबंधित थाने की पुलिस टीम नियमित रुप से मोहल्ले में गश्त लगायेगी. इसको लेकर पुलिस अधीक्षक कार्यालय की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी किया गया है. इसमें इसका उल्लेख किया गया है कि सीतामढ़ी जिले में वे सभी व्यक्ति, जिनके पास अपना मकान या घर है तथा जो किसी नौकरी या अन्य कारणों से लंबे समय तक जिले से बाहर रहते हैं और अपने घर की देखभाल के लिए नियमित रूप से नहीं आ पाते. उनसे अनुरोध है कि वे इस संबंध में सीतामढ़ी पुलिस को लिखित सूचना दें. इससे पुलिस आपके घर या मकान के क्षेत्र में नियमित गश्ती और अन्य सहायता प्रदान कर सकेगी. साथ ही गृहभेदन और चोरी जैसी समस्याओं पर नियंत्रण भी संभव होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
