पर्व-त्योहार को लेकर अलर्ट मोड में रहे पुलिस अधिकारी

एसपी अमित रंजन ने क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस अधिकारियों व थानाध्यक्षों को ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया है.

By VINAY PANDEY | August 14, 2025 10:21 PM

सीतामढ़ी. एसपी अमित रंजन ने क्राइम कंट्रोल को लेकर पुलिस अधिकारियों व थानाध्यक्षों को ठोस कदम उठाने का निर्देश दिया है. गुरुवार को समाहरणालय स्थित परिचर्चा भवन में आयोजित क्राइम मीटिंग में एसपी ने थानावार आपराधिक कांडों की समीक्षा की तथा लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश दिया. वहीं, बेला में तीन दिन पूर्व हुई मूर्ति चोरी की घटना को गंभीरता से लेते हुए थानाध्यक्ष को मूर्ति चोरी में संलिप्त अपराधियों को चिन्हित कर गिरफ्तारी तथा मूर्ति बरामदगी का निर्देश दिया. वहीं, बाइक चोरी की बढ़ती घटनाओं को लेकर नगर थाना व डुमरा थानाध्यक्ष को विशेष अभियान चलाने का निर्देश दिया. एसपी ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव व पर्व-त्योहार को लेकर पुलिस अधिकारियों को अलर्ट मोड में रहने तथा सघन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश दिया. वहीं, जेल से बेल लेकर बाहर निकले अपराधियों पर नजर रखने, शराब तस्करों पर नकेल कसने को अभियान चलाकर इनकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. क्राइम मीटिंग में एएसपी सह सदर एसडीपीओ टू आशीष आनंद, एएसपी सह पुपरी एसडीपीओ सुनीता कुमारी, सदर एसडीपीओ वन राजीव कुमार सिंह, बेलसंड एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद के अलावा सभी सर्किल इंस्पेक्टर व थानाध्यक्ष मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है