Sitamarhi : आठ हाईस्कूलों में दो पाली में संचालित करने की अनुमति मांगी

जिले के आठ हाईस्कूलों में सुविधाओं की कमी के चलते संबंधित प्रधान शिक्षकों ने डीईओ से दो पाली में हाईस्कूल को संचालित करने की अनुमति की मांग की है.

By AMITABH KUMAR | November 29, 2025 5:51 PM

— स्कूल प्रबंधन की डिमांड पर डीईओ कर रहे पहल

— बीइओ से मांगी स्कूलों में सुविधाओं की रिपोर्ट

सीतामढ़ी

. जिले के आठ हाईस्कूलों में सुविधाओं की कमी के चलते संबंधित प्रधान शिक्षकों ने डीईओ से दो पाली में हाईस्कूल को संचालित करने की अनुमति की मांग की है. इसे डीईओ ने गंभीरता से लिया है. उन्होंने संबंधित बीईओ को उक्त हाईस्कूलों के प्रधान शिक्षकों की मांग के आलोक में जांच कर शीघ्र रिपोर्ट उपलब्ध कराने को कहा है. डीईओ ने स्पष्ट अनुशंसा के साथ रिपोर्ट सौंपने को कहा है, ताकि उसके आलोक में अग्रेत्तर कार्रवाई की जा सके.

— ये हाईस्कूल हो सकते हैं दो पाली में संचालित

संसाधन के आभाव में जिन हाईस्कूलों के दो पाली में संचालित होने की उम्मीद है, उनमें क्रमशः पुपरी प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय, रामनगर बेदौल, उच्च माध्यमिक विद्यालय, भिट्टा धर्मपुर, बाजपट्टी प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय, बाजपट्टी, उच्च माध्यमिक विद्यालय, धनकौल बुजुर्ग, उच्च माध्यमिक विद्यालय, मधुरापुर, बैरगनिया प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय, जमुआ, रुन्नीसैदपुर प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय, मानपुर रत्नावली व डुमरा प्रखंड के उच्च माध्यमिक विद्यालय, भासर मच्छहां शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है