2005 से पहले घर से निकलने में डरते थे लोग : सीएम

एनडीए के हर नेता हर जगह भाषणों में 2005 के पहले के बिहार का जिक्र करते है.

By VINAY PANDEY | August 8, 2025 10:06 PM

सीतामढ़ी. एनडीए के हर नेता हर जगह भाषणों में 2005 के पहले के बिहार का जिक्र करते है. मां सीता के मंदिर के भूमिपूजन के मौके पर जनसभा में सीएम नीतीश कुमार ने भी वर्ष 2005 के पहले के बिहार के हाल का जिक्र कर पुरानी यादें ताजा कर दीं. सीएम ने कहा कि सूबे में 24 नवंबर 2005 को जदयू/भाजपा की गठबंधन वाली एनडीए की सरकार बनी. 2005 से पहले बिहार की हालत काफी बदतर थी, यह किसी से छुपा नहीं है. सीएम ने बेहिचक कहा कि 2005 से पहले शाम के बाद लोग डर के कारण अपने घरों से बाहर नहीं निकलते थे. सड़कों की हालत बदतर थी. कहीं आने-जाने के लिए रास्ता नहीं था. एनडीए की सरकार ने हर क्षेत्र के विकास व हर तबके के उत्थान के लिए काम की है. प्रारंभ से ही बिहार के विकास के लिए हर प्रकार से काम किए जा रहे हैं. राज्य के सभी क्षेत्रों का तेजी से विकास हो रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है