डुमरा में परोहा मुखिया के देवर की गोली मार हत्या
डुमरा थाना क्षेत्र के परसौनी रेलवे गुमटी के पास गुरुवार की शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार परोहा पंचायत की मुखिया रानी देवी के देवर मदन सिंह की हत्या कर दी.
सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के परसौनी रेलवे गुमटी के पास गुरुवार की शाम बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मार परोहा पंचायत की मुखिया रानी देवी के देवर मदन सिंह की हत्या कर दी. सरेशाम हत्या की घटना से इलाके में दहशत का माहौल बन गया है. उसको सिर व शरीर के तीन हिस्सों में गोली मारी गई है. परिजनों के अनुसार मोबाइल पर फोन आने के बाद वह बाइक से परसौनी मोड़ रेलवे गुमटी के पास गया था. शाम करीब 4.55 बजे अपाचे बाइक सवार दो बदमाश मुंह पर मास्क लगाकर फोरलेन की तरफ से पहुंचे. आते ही फायरिंग शुरू कर दी. दोनों ने तकरीबन छह राउंड फायरिंग की और भाग गये. स्थानीय लोगों ने मदन को सदर अस्पताल ले गये जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. सदर अस्पताल पहुंचे एसपी के साथ कई अधिकारी सूचना पर एसपी अमित रंजन, एसडीपीओ राजीव कुमार व नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह सहित कई पुलिस पदाधिकारी घटनास्थल व सदर अस्पताल पहुंचे. एसपी ने मदन के बड़े भाई व मुखिया पति रघुनाथ सिंह से घटना की पूरी जानकारी ली. परिजनों के बयान पर लेन-देन को लेकर मदन की हत्या के आरोप में पुलिस ने विश्वनाथपुर गांव निवासी सीमेंट-बालू व्यवसायी सुनील कुमार झा के घर पर छापेमारी की. वहां सुनील के गायब रहने पर उसकी पत्नी व बेटा को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ के लिए थाना ले गयी. घटना के बाद मदन की पत्नी राधा देवी की रो-रोकर बुरा हाल था. मदन सिंह को दो पुत्र व एक पुत्री है. वह खेती व राइस मिल का संचालन करते थे. कोट- अपाचे बाइक सवार दो अपराधियों ने गोली मार मदन सिंह की हत्या की है. अपराधियों की धर पकड़ के लिए पुलिस की टीम बना दी गयी है. जल्द ही अपराधियों को पकड़ लिया जायेगा. अमित रंजन, एसपी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
