महिंदवारा में कूरियर ब्यॉय की हत्या से फूटा आक्रोश, तीन घंटे तक सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन
रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र की देवनाबुजुर्ग पंचायत के बलिगढ़ गांव निवासी कूरियर ब्वॉय के शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए पुलिस ने मृतक के परिजनों को सौंप दिया.
रून्नीसैदपुर. महिंदवारा थाना क्षेत्र के खनुआ-मोरंग चौर में चैनपुरा के समीप बीते गुरुवार की देर शाम अपराधियों की गोली से जख्मी रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र की देवनाबुजुर्ग पंचायत के बलिगढ़ गांव निवासी कूरियर ब्वॉय के शव को पोस्टमार्टम के बाद अंतिम संस्कार के लिए पुलिस ने मृतक के परिजनों को सौंप दिया. मृतक का शव उसके पैतृक गांव बलिगढ़ पहुंचते ही आक्रोशित परिजन व ग्रामीणों ने रून्नीसैदपुर-पुपरी व रून्नीसैदपुर-औराई पथ पर शव को रखकर टायर जलाकर करीब तीन घंटे तक सड़क जाम कर यातायात अवरुद्ध कर दिया. आक्रोशित पीड़ित परिवार मृतक के आश्रित को मुआवजा देने व अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. काफी मशक्कत के बाद सदर एसडीपीओ-1 राजीव कुमार सिंह, सीओ आदर्श गौतम, थानाध्यक्ष रामनाथ प्रसाद, स्थानीय सरपंच प्रतिनिधि राजीव कुमार मंडल व समाजसेवी काजल कुमार वर्मा के समझाने बुझाने पर सड़क जाम समाप्त हुआ. कूरियर ब्वॉय राहुल मंडल की अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था, जिसकी मौत एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर में हो गयी थी. वहींं, राहुल के पिता का आरोप है कि पुरानी रंजिश के कारण पांच लोगों ने मिलकर मेरे पुत्र की हत्या कर दी है. इस संबंध में उन्होंने पांच लोगों को आरोपित करते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस में त्वरित कार्रवाई करते हुए दो नामजद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है, जिनमें गांव के ही शिवनाथ साह व शंकर पासवान शामिल है.
शुक्रवार को एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर से पोस्टमार्टम के बाद मृतक राहुल का शव आते ही परिजन चीत्कार मार कर रोने लगे. राहुल की पत्नी तनु कुमारी एवं मां निर्मला देवी बार-बार रोते-रोते बेसुध हो जा रही थी. राहुल के परिवार में पिता नरेश मंडल, मां निर्मला देवी, पत्नी तनु कुमारी, सात माह के एक पुत्र हितांश एवं एक भाई रौशन कुमार है. तीन वर्ष पहले ही राहुल की शादी हुई थी. ग्रामीण बताते हैं कि राहुल मिलनसार प्रवृत्ति का लड़का था. उसकी कभी किसी के साथ कोई भी बाद विवाद नहीं था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
