एडी क्लब की जमीन दाखिल खारिज कराने के विरोध में बाजार बंद

एडी क्लब को सचिव द्वारा अपने पुत्रों के नाम पर रजिस्ट्री कर बेचने का आरोप लगाते हुए सोमवार को व्यवसायियों ने अपनी दुकान को बंद कर विरोध प्रकट किया.

By VINAY PANDEY | August 11, 2025 7:30 PM

मेजरगंज. एडी क्लब को सचिव द्वारा अपने पुत्रों के नाम पर रजिस्ट्री कर बेचने का आरोप लगाते हुए सोमवार को व्यवसायियों ने अपनी दुकान को बंद कर विरोध प्रकट किया. स्थानीय लोग व व्यवसायियों का आरोप था कि एडी क्लब के सचिव ने संस्था की जमीन अपने पुत्रों के नाम दाखिल खारिज करवा लिया है. मुखिया पति राजू स्वर्णकार ने इसकी जानकारी दी. बताया गया कि इस संदर्भ में मुख्यमंत्री, भूमि सुधार एवम राजस्व मंत्री, अपर सचिव बिहार सरकार सहित जिलापदाधिकारी, अपर समाहर्ता भूमि सुधार, उप समाहर्ता, भूमि सुधार एवं अंचल अधिकारी को आवेदन देकर गुहार लगाई गई है. सूचना मिलने पर सीओ विनीता व थानाध्यक्ष ललित कुमार ने विवादित स्थल का मुआयना करते हुए सूचना मिलने पर सीओ विनिता व थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर ललित कुमार सशस्त्र बलों के साथ स्थल पर पहुंचे. सीओ ने वहां से अवैध दुकानों को हटाने का निर्देश दिया. थानाध्यक्ष ने बंदी में किसी भी आमलोगों को कठिनाई नहीं होने एवम सड़क पर किसी भी प्रकार का प्रदर्शन नहीं करने की अपील की.

बोले अधिकारी

व्यवसायियों ने अपनी स्वेच्छा से बाजार को बंद किया था. उक्त आशय की जानकारी वरीय पदाधिकारी को दे दी गई है. इस संदर्भ में पीड़ित पक्षों को न्यायालय जाना चाहिए.

विनिता, सीओ

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है