बाइक चेकिंग में कटा ऑनलाइन चालान

एसपी के निर्देश पर स्थानीय थाना व भिट्ठा पुलिस का सघन वाहन जांच अभियान लगातार जारी है.

By VINAY PANDEY | August 24, 2025 7:12 PM

सुरसंड. एसपी के निर्देश पर स्थानीय थाना व भिट्ठा पुलिस का सघन वाहन जांच अभियान लगातार जारी है. इसी क्रम में शनिवार की देर शाम स्थानीय थानाध्यक्ष धनंजय कुमार पांडेय के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में ट्रिपल लोडिंग, त्रुटिपूर्ण कागजात व बगैर हेलमेट के सफर कर रहे बाइक चालकों से 37 हजार 500 जबकि भिट्ठा थानाध्यक्ष मनोज कुमार के नेतृत्व में चार हजार यानी कुल 41 हजार 500 का ऑनलाइन चालान काटा गया. इस अभियान से बाइक चालकों के बीच हड़कंप मचा रहा. जुर्माना से बचने के लिए कई बाइक चालक मार्ग बदलकर अपने गंतव्य को रवाना हुए. पुत्री के अपहरण की दर्ज करायी प्राथमिकी बाजपट्टी. थाना क्षेत्र के एक गांव से नाबालिक लड़की के अपहरण को लेकर उसके पिता ने थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है. घटना 18 अगस्त की है. प्राथमिकी के अनुसार, लड़की दुकान के लिए अपने घर से निकली, लेकिन वापस नहीं आयी. इसको लेकर पिता ने रोहित कुमार, राकेश कुमार, रितिक कुमार, पिंकी देवी, गुड़िया देवी एवं राजेश कुमार को नामजद अभियुक्त बनाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है