25 हजार का इनामी कुख्यात रितु राज उर्फ राणा सूरत से गिरफ्तार

डकैती, लूट, गांजा तस्करी, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम जैसे गंभीर कांड में वांछित कुख्यात रितु राज उर्फ राणा जिला पुलिस की विशेष टीम के हत्थे चढ़ गया.

By Prabhat Khabar | April 28, 2024 9:34 PM

सीतामढ़ी. डकैती, लूट, गांजा तस्करी, आर्म्स एक्ट, विस्फोटक पदार्थ अधिनियम जैसे गंभीर कांड में वांछित कुख्यात रितु राज उर्फ राणा जिला पुलिस की विशेष टीम के हत्थे चढ़ गया. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी के निर्देश पर गठित विशेष टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर गुजरात के सूरत शहर के किराये के मकान से उसे गिरफ्तार कर लिया. जिला पुलिस ने उसके विरुद्ध 25 हजार का इनाम घोषित कर रखा था. वह जिले के रून्नीसैदपुर थाने के मोरसंड गांव के रामनाथ सिंह का पुत्र है. विशेष छापेमारी दल का नेतृत्व कर रहे सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा ने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि रून्नीसैदपुर थानाध्यक्ष को आसूचना संकलन के क्रम में सीतामढ़ी सहित अन्य जिलों में डकैती, लूट, गांजा तस्करी, आर्म्स एक्ट एवं विस्फोटक पदार्थ अधिनियम जैसे गंभीर कांड में वांछित रितु राज उर्फ राणा के गुजराज के सूरत में छिपे रहने की सूचना प्राप्त हुई थी. उसके आलोक में तिरहुत प्रक्षेत्र मुजफ्फरपुर के पुलिस महानिरीक्षक से आदेश प्राप्त कर पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार छापेमारी हेतु विशेष पुलिस टीम को सूरत भेजा गया था. पुलिस ने छापेमारी कर किराये के मकान से गिरफ्तार कर लिया. सूरत के न्यायालय में प्रस्तुत कर उसे सीतामढ़ी लाया गया. उसने स्कूल के समय से ही अपराध की दुनिया में अपनी सक्रियता को स्वीकार किया गया है. दो वर्ष पूर्व उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक में लूट को दिया था अंजाम .2018 में मुजफ्फरपुर में दो डकैती, 2018 में ही शिवहर जिले में पुलिस पर फायरिंग, 2022 में सीतामढ़ी के रून्नीसैदपुर में उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक लूट एवं अन्य कई गंभीर घटना को अंजाम देने के साथ नक्सल गतिविधि में भी शामिल रहा है. इन अपराधों में रितु राज उर्फ राणा के विरुद्ध रून्नीसैदपुर में छह, मुजफ्फरपुर के नगर थाना, अहियापुर थाना तथा औराई थाना में एक-एक तथा शिवहर के पिपराही थाने में एक समेत कुल 11 मामले दर्ज हैं. छापेमारी टीम में रून्नीसैदपुर थानाध्यक्ष पुनि मुकेश कुमार, पुअनि देवेंद्र कुमार चौधरी, प्रपुअनि अमृत कुमार पाल तथा सिपाही मृत्युंजय कुमार भी शामिल रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version