31 दिसंबर तक आरओबी निर्माण पूरा नहीं हुआ, तो आंदोलन

अल्पसंख्यक एकता मंच के जिलाध्यक्ष मो मुर्तुजा की अध्यक्षता में मेहसौल चौक स्थित मदनी मुसाफिरखाना में मंच की एक बैठक हुई.

By VINAY PANDEY | August 21, 2025 9:49 PM

सीतामढ़ी. अल्पसंख्यक एकता मंच के जिलाध्यक्ष मो मुर्तुजा की अध्यक्षता में मेहसौल चौक स्थित मदनी मुसाफिरखाना में मंच की एक बैठक हुई, जिसमें सर्वसम्मति से कई प्रस्ताव पास पारित किये गये. वसीम अनवर उर्फ पुट्टू खान के हत्यारों की एक महीने बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने पर आक्रोश वक्त किया गया. जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर बड़े आंदोलन की चेतावनी दी गयी. मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष मो तनवीर अहमद ने कहा कि मेहसौल रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण कार्य अबतक तथा तय समय पर निर्माण कार्य पूरा नहीं होने से आम पाब्लिक को भयंकर जाम की समस्या झेलना पड़ रहा है. 31 दिसंबर तक आरओबी निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ, तो फिर से मंच द्वारा आमरण अनशन शुरू किया जायेगा. बैठक में जिला संयोजक मो फैज उर्फ तमन्ने मुखिया, प्रदेश संगठन सचिव मो फलाही उर्फ चांद, युवा जिला अध्यक्ष मो महफूज आलम, महिला सेल जिला अध्यक्ष आबादी खातून, जिला उपाध्यक्ष इकरामुल्लाह खान, मो मंजूर आलम, अख्तर हुसैन व अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है