15 जुलाई तक पदस्थापन व विद्यालय आवंटन नहीं, तो आंदोलन
नवचयनित प्रधान शिक्षकों की बैठक अरुण कुमार के नेतृत्व में शहर के ओरियंटल मध्य विद्यालय में रविवार को हुई.
सीतामढ़ी. नवचयनित प्रधान शिक्षकों की बैठक अरुण कुमार के नेतृत्व में शहर के ओरियंटल मध्य विद्यालय में रविवार को हुई. विकास कुमार सिंह ने कहा कि चयनित 37 हजार प्रधान शिक्षक अभ्यर्थियों का विद्यालय आवंटन एवं पदस्थापन सरकार अविलंब करे, अन्यथा आंदोलन किया जाएगा. प्रदेश कमेटी के सदस्य दीपक कुमार कहा कि अगर 15 जुलाई तक पदस्थापन नहीं हुआ, तो राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे. राजेंद्र कुमार धीर ने कहा कि याचिकाकर्ता को विश्वास में लेकर केस वापस कराकर बहाली की बाधा को तुरंत दूर किया जा सकता है. पिछले छह माह से पदस्थापन का बेसब्री से इंतजार कर रहे शिक्षकों ने सरकार और विभाग के प्रति आक्रोश एवं नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि पदस्थापन नहीं हुआ, तो विधानसभा चुनाव में सरकार को इसका खामियाजा भुगतान पड़ेगा. सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित हुआ कि पक्ष एवं विपक्ष के सभी जनप्रतिनिधियों को इस मामले का ज्ञापन सौंपा जाएगा, ताकि अगामी मॉनसून सत्र में सदन में इस मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाया जा सके. बैठक में ज्योति गौतम, विक्रम कुमार, संतोष कुमार सुमन, मुकेश कुमार, नितेश कुमार, मुरली मनोहर, राकेश पासवान, मंजय कुमार, मंधीर कुमार, रामआधार साह, ऋषिकेश कुमार, दिनेश कुमार, संतोष कुमार, प्रभाकर कुमार,जागृत कुमार,राहुल कुमार, सदानंद कुमार, धर्मेंद्र कुमार, पंकज कुमार, मंजीत मेहता, साकेष कुमार, प्रेमशंकर सिंह, प्रवीण कुमार, मंजय कुमार पासवान, नवल किशोर साह, युगेश्वर कुमार, दिलीप कुमार, धीरेंद्र कुमार, इंद्रजीत कुमार पासवान, संजय कुमार व नरेश साह समेत अन्य शिक्षक शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
