परसौनी में मोबाइल पर बात करते-करते छत से गिरी नवविवाहिता, मौत

थाना क्षेत्र की मदनपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर पांच में गुरुवार की रात्रि करीब 10 बजे नवविवाहित महिला फोन से बात करने के दौरान छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी.

By Prabhat Khabar News Desk | February 21, 2025 9:51 PM

परसौनी(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र की मदनपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर पांच में गुरुवार की रात्रि करीब 10 बजे नवविवाहित महिला फोन से बात करने के दौरान छत से नीचे गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. छत से गिरने की धड़ाम की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग व परिजन आनन फानन में मौके पर पहुंचे. जहां महिला जख्मी अवस्था में दर्द से कराह रही थी. तभी परिजनों में आनन फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया. चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए सीतामढ़ी रेफर कर दिया, किंतु रास्ते में ले जाने के क्रम में नवविवाहित महिला की मौत हो गयी. जिसकी पहचान सुबोध महतो की 23 वर्षीया पत्नी सुधा कुमारी के रूप में हुई है. मृतका के ससुराल पक्ष के लोगों ने बताया सुधा छत पर रात्रि को फोन से बात कर रही थी, तभी अचानक नीचे गिर गयी. जिससे सुधा गंभीर रूप से जख्मी हो गयी. इलाज के लिए सीतामढ़ी ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गयी. मायके पक्ष के लोगों ने बताया कि सुधा का किसी से कोई विवाद नहीं था. सुख शांति से जीवन ज्ञापन कर रही थी. बताया जाता है कि सुधा कुमारी का डेढ़ वर्ष पूर्व सुबोध महतो से शादी हुई थी. सुधा कुमारी को चार माह का एक पुत्र है. पति सुबोध महतो नेपाल के दिहाड़ी मजदूरी करता है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा है. उसकी मौत से परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है