न्यू स्टार जूनियर ने राइजिंग स्टार जूनियर को 58 रनों से दी मात
2025-26 के जूनियर डिविजन का मुकाबला न्यू स्टार जूनियर और राइजिंग स्टार जूनियर के बीच खेला गया.
शिवहर. स्थानीय श्रीनवाब उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार स्व.आशुतोष नंदन सिंह शिवहर जिला क्रिकेट लीग 2025-26 के जूनियर डिविजन का मुकाबला न्यू स्टार जूनियर और राइजिंग स्टार जूनियर के बीच खेला गया.इस रोमांचक मैच में न्यू स्टार जूनियर ने राइजिंग स्टार जूनियर को 58 रनों के बड़े अंतर से हराकर शानदार जीत दर्ज की.टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यू स्टार जूनियर की टीम ने 27.4 ओवरों में सभी 10 विकेट खोकर 141 रनों का स्कोर खड़ा किया तथा 142 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइजिंग स्टार जूनियर की टीम न्यू स्टार के गेंदबाज अमन कुमार यादव की धारदार गेंदबाजी के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम 24 ओवरों में महज 83 रनों पर ढेर हो गई.इस दौरान बल्लेबाजी (न्यू स्टार जूनियर) ने प्रिंस कुमार ने सर्वाधिक 43 रनों (53 गेंद, 6 चौके) की धैर्यपूर्ण पारी खेली. इसके अलावा कुंदन मिश्रा ने 15 रन और अमन कुमार यादव ने 10 रन (1 छक्का) का योगदान दिया.गेंदबाजी (राइजिंग स्टार जूनियर) ने राइजिंग स्टार की ओर से हरेराम चंद्रा यादव और अर्जुन कुमार ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 3-3 विकेट झटके.वही बल्लेबाजी (राइजिंग स्टार जूनियर) ने लक्ष्य का पीछा करते हुए सत्यम एस कुमार ने सबसे ज्यादा 24 रन (4 चौके, 1 छक्का) और उज्जवल सिंह ने 16 रन बनाए, लेकिन अन्य बल्लेबाज फ्लॉप रहे तथा गेंदबाजी (न्यू स्टार जूनियर) ने आज के मैच के असली हीरो अमन कुमार यादव रहे, जिन्होंने अपनी फिरकी के जाल में राइजिंग स्टार के बल्लेबाजों को ऐसा उलझाया कि उन्होंने 5 ओवर में 3 मेडन रखते हुए मात्र 12 रन देकर 8 विकेट अपने नाम किए.इस दौरान जिला क्रिकेट एसोसिएशन के पूर्व सचिव नवीन कुमार ने बताया कि अपने अविश्वसनीय गेंदबाजी प्रदर्शन (8 विकेट) और बल्ले से महत्वपूर्ण 10 रनों के योगदान के लिए अमन कुमार यादव को ””””मैन ऑफ द मैच”””” चुना गया.कहा कि आज के मैच में अंपायर की भूमिका संजय कुमार श्रीवास्तव एवं कुश कुमार ने निभाई है.उन्होंने कहा कि शनिवार 27 दिसंबर को जूनियर डिविजन का अगला मुकाबला खेला जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
