गोयनका कॉलेज स्थित प्राक परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र में नये सत्र की शुरुआत
नगर स्थित श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय में संचालित 'प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र' में निःशुल्क कोचिंग के नए सत्र का उद्घाटन सह प्रेरणा सत्र बुधवार को आयोजित किया गया.
सीतामढ़ी. बिहार राज्य पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अंतर्गत नगर स्थित श्री राधा कृष्ण गोयनका महाविद्यालय में संचालित ””प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र”” में निःशुल्क कोचिंग के नए सत्र का उद्घाटन सह प्रेरणा सत्र बुधवार को आयोजित किया गया. उत्प्रेरण सत्र का शुभारंभ नोडल पदाधिकारी व जिला कल्याण पदाधिकारी साकेत कुमार, एसडब्ल्यूओ विद्या राज, पूजा सिंह राठौर एवं प्राक् परीक्षा प्रशिक्षण केंद्र के निदेशक डॉ गुलाब सिंह के द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया. सत्र में नव-आगंतुक छात्र-छात्राओं को विषय-प्रवेश कराया गया. एसडब्ल्यूओ पूजा सिंह राठौर ने अपने विद्यार्थी जीवन का उदाहरण पेश करते हुए छात्रों का मार्गदर्शन किया. साकेत कुमार एवं विद्या राज ने भी विभिन्न विषयों पर छात्रों का मार्गदर्शन किया. केंद्र के निदेशक डॉ गुलाब सिंह ने केंद्र पर मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं के संदर्भ में प्रकाश डाला एवं छात्र-छात्राओं को सफलता के लिये कड़ी मेहनत करने के लिए प्रेरित किया. विदित हो कि पिछड़ा एवं अति पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी को लेकर निःशुल्क कोचिंग की सुविधा बिहार सरकार द्वारा प्रदान की जाती है. एसआरके गोयनका कॉलेज स्थित केंद्र पर एसएससी की निःशुल्क तैयारी के लिए 60-60 छात्रों के दो बैच का संचालन किया जाता है. कार्यक्रम के सफल संचालन में निखिल कुमार गोयनका, अमिताभ पांडेय, पवन बैठा, लक्ष्मी कुमार, मो अफरोज, राधेश्याम ठाकुर, सज्जाद अंसारी एवं विवेक कुमार सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
