महिला दिवस : लिंगानुपात व भ्रूण हत्या रोकने की जरूरत

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शुक्रवार को परिचर्चा भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीएम रिची पांडेय एवं डीपीओ आइसीडीएस कंचन कुमारी गिरि सहित अन्य महिलाओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

By VINAY PANDEY | March 21, 2025 10:08 PM

सीतामढ़ी. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शुक्रवार को परिचर्चा भवन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. डीएम रिची पांडेय एवं डीपीओ आइसीडीएस कंचन कुमारी गिरि सहित अन्य महिलाओं ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. अध्यक्षता डीएम, तो संचालन सीडीपीओ संध्या कुमारी ने की. कार्यक्रम में महिलाओं के सशक्तिकरण, शिक्षा, स्वास्थ्य के साथ ही उनके स्वावलंबन से जुड़ी सरकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी. इससे पूर्व गुब्बारा छोड़कर महिला सशक्तिकरण का उत्सव मनाया गया.

— ””””नायिका पुरस्कार”””” से सम्मानित

मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं व किशोरियों को ””””नायिका पुरस्कार”””” एवं प्रशस्ति-पत्र देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में आइसीडीएस डीपीओ गिरि ने महिला दिवस के महत्व व महिला सशक्तिकरण पर विस्तार से जानकारी दी. डीएम ने कहा कि महिलाओं का सशक्तिकरण समाज के विकास की कुंजी है.

— किशोरियों को आत्मरक्षा प्रशिक्षण जरूरी

डायट की प्राचार्या कुमारी अर्चना ने भारतीय संस्कृति में महिलाओं के महत्व पर प्रकाश डाला, जबकि सदर अस्पताल की उपाधीक्षक सुधा झा ने किशोरियों के आत्मरक्षा प्रशिक्षण पर बल दिया. अनुमंडल कल्याण पदाधिकारी पूजा सिंह ने कहा कि महिलाएं फर्श से अर्श तक का सफर तय कर रही हैं. केंद्र प्रशासक शबनम कुमारी ने किशोरियों के सशक्तिकरण के लिए उन्हें जागरूक करने की जरूरत बतायी. अंत में डीएम ने नारी सम्मान व उनके अधिकारों की रक्षा हेतु शपथ दिलायी. कार्यक्रम का समापन डीपीएम एजाजूल अंसारी के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ. मौके पर एडीएम संदीप कुमार, डीएसपी मुख्यालय नजीब अनवर, सीएस, डीपीआरओ कमल सिंह, डीडब्ल्यूओ सुभाष चंद्र राजकुमार, डीपीएम, जीविका उमाशंकर भगत, प्रथम संस्था के जिला समन्वयक सुधीर कुमार, पिरामल के प्रोग्राम लीडर अभिषेक कुमार, डीसीएम देवजीत कुमार, सोनू कुमार, विकास कुमार, महिमा कुमारी, सभी सीडीपीओ, महिला पर्यवेक्षिका, राम सकल सिंह महिला कॉलेज एवं कमला बालिका उच्च विद्यालय की छात्राएं व विभिन्न संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है