एक बार फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए का सरकार बनना तय : अरविंद

सुरसंड में एनडीए के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता का महा सम्मेलन ऐतिहासिक होगा.

By VINAY PANDEY | September 2, 2025 6:55 PM

पुपरी. तीन सितंबर को सुरसंड में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता महा सम्मेलन की सफलता को लेकर मंगलवार को जदयू नेता व पूर्व सांसद नवल किशोर राय के पुत्र ई अरविंद किशोर राय ने क्षेत्र भ्रमण करने के बाद पुपरी प्रखंड कार्यालय स्थित प्रमुख कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में कहा कि सुरसंड में एनडीए के विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता का महा सम्मेलन ऐतिहासिक होगा. इसमें एनडीए के बड़े- बड़े नेता समेत क्षेत्र के सांसद, विधायक शामिल होंगे. उन्होंने अधिक से अधिक लोगों को उक्त कार्यक्रम में सुरसंड चलने की अपील की. कहा कि सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार सभी क्षेत्रों में तेजी से विकास कर रही है. आगामी विधानसभा चुनाव में फिर से नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए की सरकार बनना तय है. एनडीए कार्यकर्ता बिहार सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न जन कल्याणकारी योजना की जानकारी घर- घर तक पहुंचा रहे हैं . मौके पर प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार, जफरुल्ला खान, चंद्रकांत झा, अफरोज खान उर्फ चांद खान, सुशील यदुवंशी, संजय राय, रामबहादुर दास, रामाशंकर साह समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है