sitamarhi news : कोचिंग संचालक के आरोपितों की गिरफ्तारी नहीं होने पर समाहरणालय के सामने प्रदर्शन

डुमरा थाना के धर्मबना गांव में एक कोचिंग संचालक की हत्या में घटना में शामिल मुख्य आरोपी विजय यादव सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर लोगों का आक्रोश फट पड़ा.

By VINAY PANDEY | May 5, 2025 7:00 PM

सीतामढ़ी. डुमरा थाना के धर्मबना गांव में एक कोचिंग संचालक की हत्या में घटना में शामिल मुख्य आरोपी विजय यादव सहित अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर लोगों का आक्रोश फट पड़ा. सोमवार की सुबह दर्जनों ग्रामीणों ने समाहरणालय का घेराव कर डुमरा थाना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. सूचना मिलने पर डीएसपी सदर वन रामकृष्णा व डुमरा थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार सशस्त्र बलों के साथ समाहरणालय के मुख्य द्वार पर पहुंचे. डीएसपी ने आक्रोशित लोगों को समझा कर प्रदर्शन को समाप्त कराया. डीएसपी ने लोगों को आरोपितों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करने का आश्वासन देकर मामले को शांत कराया. –गवाही देने पर हत्या की धमकी देने का आरोप इधर कोचिंग संचालक के पिता अनूठा महतो ने एसपी को आवेदन देकर बताया है कि आरोपित द्वारा मेरे पुत्र को पीट-पीट का निर्मम हत्या कर दी थी. पुलिस ने घटना में शामिल छह आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, लेकिन घटना में शामिल मुख्य आरोपित विजय यादव अब भी फरार चल रहा हैं. श्री महतो का कहना है कि विजय यादव द्वारा गत 21 अप्रैल को धर्म बना चिमनी के पास घेर कर गवाही देने पर हत्या की धमकी दी. इसी तरह अन्य गवाहों को धमकी देने के कारण अनुसंधान प्रभावित हो रहा है. आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होने से भय का माहौल बना हुआ है. गौरतलब है कि गत 7 अप्रैल को आरोपितों ने धर्मबना गांव निवासी कोचिंग संचालक रामभरोस महतो की पीट-पीट कर व करंट लगाकर हत्या कर दिया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है