परसौनी में ऑटो चालक की हत्या कर खेत में फेंका शव, सनसनी

थाना क्षेत्र के देमा-पमरा सरेह में रविवार को भाड़ा में गए धोधनी के ऑटो चालक भीम सिंह(47 वर्ष) की अपराधियों ने हत्या कर दी.

By VINAY PANDEY | August 11, 2025 7:28 PM

सीतामढ़ी/परसौनी. थाना क्षेत्र के देमा-पमरा सरेह में रविवार को भाड़ा में गए धोधनी के ऑटो चालक भीम सिंह(47 वर्ष) की अपराधियों ने हत्या कर दी. वह धोधनी गांव निवासी सीताराम सिंह का पुत्र था. सोमवार की सुबह धान के खेत से उसका शव बरामद किया गया. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. हत्या का सुराग तलाशने के लिए शव के चारों तरफ बैरिकेडिंग करवा कर एफएसएल व डीआइओ टीम को बुलवाकर वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू किया. उसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. मृतक के छोटे पुत्र शुभम ने बताया कि पिता ऑटो चला कर परिवार चलाते थे. रविवार की रात उन्होंने बताया कि रिजर्व भाड़े मे जा रहे हैं, रात में ही लौट आएंगे. देर रात जब नहीं लौटे तब मोबाइल से लगातार फोन किया, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. सोमवार की सुबह में भी फोन किये तो अनजान व्यक्ति के द्वारा फोन उठाया गया. पूछा कि पापा कहां हैं? तो उसने बताया कि मोबाइल देमा सरेह में धान के खेत के मेड़ पर पड़ा हुआ है. उसके बाद लोग भागे-भागे आए तो देखा कि ऑटो रोड पर खड़ा है. उसके बाद खोजबीन शुरू किया तो लगभग 100 मीटर आगे पिता का चप्पल मिला, उसके बाद काफी खोजबीन करने के बाद बीच सरेह में धान के खेत में शव मिला.

— लहूलुहान था सिर, अपराधियों ने किया था सिर पर वार

मृतक भीम सिंह के सिर से खून निकल रहा था, जिससे लग रहा था कि किसी ने लोहे के रॉड या किसी मजबूत चीज से सिर पर वार कर और मारकर शव को फेंका हो. पुलिस ने सदर अस्पताल में पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. हालांकि इस मामले में अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं करायी गयी है. भीम की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

— क्या कहते हैं थानाध्यक्ष

जहां ऑटो खड़ा था, वहां पास में एक झोपड़ी है. ऐसा प्रतीत हो रहा था कि ये लोग गांजा व शराब पार्टी किया है. इसी दौरान मारपीट कर हत्या की गयी है. वैसे वैज्ञानिक अनुसंधान शुरू कर दिया गया है. जिला से टीम को बुलाकर सभी महत्वपूर्ण बिंदुओं पर गहन जांच किया जा रहा है. आवेदन मिलने के बाद आगे की करवाई की जाएगी.

मुकेश कुमार, थानाध्यक्ष परसौनी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है