कार की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार जख्मी, रेफर

थाना क्षेत्र के इस्लामपुर पेट्रोल पंप के समीप कार और मोटरसाइकिल की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह जख्मी हो गया. जबकि कार चालक कार लेकर फरार हो गया.

By VINAY PANDEY | July 16, 2025 7:22 PM

नानपुर. थाना क्षेत्र के इस्लामपुर पेट्रोल पंप के समीप कार और मोटरसाइकिल की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार बुरी तरह जख्मी हो गया. जबकि कार चालक कार लेकर फरार हो गया. ग्रामीणों के सहयोग से उसे महुआ गाछी स्थित डॉ रमाशंकर प्रसाद निजी क्लिनिक में भर्ती कराया, जहां नाजुक स्थिति देखते हुए मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया है. जख्मी व्यक्ति की पहचान बोखड़ा थाना क्षेत्र के पोखरैरा गांव के मो मग़फूर अहमद गौसी के पुत्र कमाल अहमद गौसी आरवी के रूप में हुई है. लड़की से शारीरिक शोषण मामले का आरोपित गिरफ्तार बाजपट्टी. यूपी की आगरा पुलिस ने बुधवार की सुबह बखरी गांव में छापेमारी कर लड़की से शारीरिक शोषण मामले के आरोपित मो आमिर हुसैन को गिरफ्तार कर लिया. बताया गया है कि उसके विरुद्ध आगरा जिले के हरी पर्वत थाना में प्राथमिकी दर्ज है. आगरा से आये एसआइ मो अतीक एवं कांस्टेबल संजय उसे साथ लेकर लौट गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है