Sitamarhi: पर्यावरण के संरक्षण के लिये अधिक से अधिक पौधरोपण जरूरी

स्थानीय संत तपस्वी नारायण दास शिक्षण संस्थान, दोस्तपुर-पैड़वी के द्वारा बुधवार को पर्यावरण जाग जागरूकता अभियान चलाया गया.

By RANJEET THAKUR | July 9, 2025 10:51 PM

सीतामढ़ी. स्थानीय संत तपस्वी नारायण दास शिक्षण संस्थान, दोस्तपुर-पैड़वी के द्वारा बुधवार को पर्यावरण जाग जागरूकता अभियान चलाया गया. पर्यावरण जागरूकता अभियान के द्वारा द्वारा लोगों को समझाया गया कि पर्यावरण संतुलन रहना अति आवश्यक है. पर्यावरण संतुलित रखने के लिए हम सभी को पौधे लगाने की आवश्यकता है. वहीं, प्लास्टीक, पौलीथीन का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए, क्योंकि पौलीचीन से मृदा प्रदूषित होती है. पर्यावरण से हमें ऑक्सीजन मिलती है, इन्ही ऑक्सीजन को हम सभी जीव साँस लेते हैं. पेड़-पौधों के द्वारा ही वायुमंडल संतुलित रहता है. पर्यावरण अनुकूलन के लिए पेड़-पौधा अति आवश्यक है. कार्यक्रम में महाविद्यालय के प्राचार्य, प्राध्यापक, शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं बीएड, डीएलएड के सभी प्रक्षिशु शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है