मॉनसून मेहरबान, किसान खुश, खेतों में आयी हरियाली
करीब सप्ताह भर से जिले पर मॉनसून मेहरबान है. बीते शुक्रवार से तो लगातार जिले के किसी न किसी इलाके में अच्छी बारिश हो रही है.
सीतामढ़ी. करीब सप्ताह भर से जिले पर मॉनसून मेहरबान है. बीते शुक्रवार से तो लगातार जिले के किसी न किसी इलाके में अच्छी बारिश हो रही है. शुक्रवार व शनिवार को शहर में जमकर बारिश हुई. वहीं, शनिवार को पुपरी इलाके में जमकर बारिश हुई. जबकि, सोमवार को बथनाहा, सोनबरसा, सुरसंड, मेजरगंज, रीगा व शहर समेत कई इलाकों में बारिश हुई. शहर के उत्तरी क्षेत्र में रविवार को रात भर टिपटिप बारिश होती रही. वहीं, सुबह-सुबह करीब एक घंटे तक जमकर बारिश हुई, जिससे सड़कों पर तो पानी लगा ही, खेतों में भी पानी देखकर किसान खुश नजर आये. बता दें कि काफी संख्या में किसान काफी खर्च कर किसी तरह खेतों में धान की रोपनी तो कर दिये, लेकिन पानी के बिना किसानों के खर्च पानी में जाने का खतरा मंडरा रहा था, लेकिन करीब सप्ताह भर से जिले के अलग-अलग इलाकों में लगातार रुक-रुककर हो रही बारिश के बाद जिले के किसानों की कुछ उम्मीदें बढ़ गयी है. चार-पांच दिनों की बारिश में जिले का पूरे वन क्षेत्र में हरियाली नजर आने लगी है. सूख रहे धान के पौधे हरे हो गये हैं. खेतों में नमी आने से जो किसान रोपनी में पीछे रह गये थे, वे रोपनी को संपन्न कराने में लगे दिखे. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम इश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में मॉनसून की बारिश अगले तीन दिन तक इसी प्रकार जारी रहने का अनुमान है. प्रत्येक दिन 10 से 15 एमएम बारिश अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग समय हो सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
