चलती ट्रेन में बदमाशों ने पिटाई कर दो भाइयों से मोबाइल व बैग छीना

बेखौफ बदमाशों ने शनिवार को चलती ट्रेन में पिटाई कर दो भाइयों से मोबाइल व बैग छीन लिया. दोनों सीतामढ़ी से लोकल ट्रेन से मुजफ्फरपुर जा रहे थे.

By VINAY PANDEY | August 9, 2025 7:45 PM

सीतामढ़ी. बेखौफ बदमाशों ने शनिवार को चलती ट्रेन में पिटाई कर दो भाइयों से मोबाइल व बैग छीन लिया. दोनों सीतामढ़ी से लोकल ट्रेन से मुजफ्फरपुर जा रहे थे. सीतामढ़ी जंक्शन से ट्रेन खुलते ही बदमाशों ने घटना को अंजाम दिया तथा मेहसौल गुमटी के पास ट्रेन से उतरकर बदमाश भाग निकले. इस दौरान दोनों भाई चोटिल भी हो गया. मेहसौल गुमटी के पास कुछ देर तक ट्रेन रूकी, जहां जख्मी अभिमन्यु कुमार को इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया. वहीं, दूसरा भाई गोलू कुमार को आंशिक जख्म है. पीड़ित मुजफ्फरपुर जिले के कांटी थाना क्षेत्र के खजुरी गांव निवासी बमभोला पासवान का पुत्र है. बताया जा रहा है कि दोनों भाई बोरिंग गाड़ने का काम करता है. उक्त दोनों सोनबरसा साइड से काम कर रक्षाबंधन के अवसर पर घर जा रहा था. इसी दौरान ट्रेन की बोगी में सवार बदमाशों ने मारपीट की तथा बैग व मोबाइल छीनकर भाग निकला. सूचना मिलने पर जीआरपी थाने की पुलिस टीम पहुंंचकर छानबीन की. हालांकि इस संदर्भ में अबतक प्राथमिकी दर्ज नहीं हुई है. चलती ट्रेन में मारपीट व छिनतई की इस घटना से यात्री हतप्रभ हैं. वहीं, रेलवे पुलिस की चौकसी पर भी गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है