परसौनी में अवैध हथियार के साथ बदमाश गिरफ्तार

परसौनी थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गुरुवार की देर रात्रि में अंडहारा सड़क किनारे ट्रांसफॉर्मर के पास से अवैध हथियार के साथ बाइक सवार एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया.

By VINAY PANDEY | August 29, 2025 6:29 PM

सीतामढ़ी. परसौनी थाने की पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान गुरुवार की देर रात्रि में अंडहारा सड़क किनारे ट्रांसफॉर्मर के पास से अवैध हथियार के साथ बाइक सवार एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के अंडहारा गांव निवासी सुधांशु कुमार (22 वर्ष) के रुप में की गयी है. बेलसंड एसडीपीओ रविशंकर प्रसाद ने बताया कि तलाशी के क्रम में गिरफ्तार युवक के पास से एक देसी कट्टा व जिंदा कारतूस बरामद किया गया है. कार्रवाई टीम का नेतृत्व थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने किया. इस संदर्भ में आर्म्स अधिनियम की धाराओं में प्राथमिकी दर्ज कर गिरफ्तार युवक को शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है