डेढ़ माह पूर्व गायब नाबालिग लड़की बरामद

थाना क्षेत्र के एक गांव से करीब डेढ़ माह पूर्व से गायब नाबालिग लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है.

By VINAY PANDEY | August 19, 2025 7:24 PM

बेला. थाना क्षेत्र के एक गांव से करीब डेढ़ माह पूर्व से गायब नाबालिग लड़की को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पुअनि बसंत राम ने गुप्त सूचना पर उसे भुतही बाजार से बरामद किया. इसके बाद पुलिस ने लड़की को बयान दर्ज करने के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया. मालूम हो कि बीते चार जुलाई को लड़की घर से गायब हो गयी थी. मामले को लेकर लड़की के मां ने प्राथमिकी दर्ज करायी थी, जिसमें सोनबरसा थाना क्षेत्र के रजवाड़ा गांव निवासी जेपी कुमार तथा बेला थाना क्षेत्र के मुजौलिया गांव निवासी मनीष कुमार को आरोपित किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है