बहला फुसलाकर नाबालिग लड़की को अगवा किया, प्राथमिकी

थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण बहला फुसलाकर करने के मामले में अपहृता के पिता के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

By VINAY PANDEY | November 4, 2025 7:19 PM

पुपरी. थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण बहला फुसलाकर करने के मामले में अपहृता के पिता के आवेदन पर स्थानीय थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. जिसमें अभय कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है. आवेदन में बताया है कि 17 अक्टूबर की शाम उसकी पुत्री घर से अचानक निकल गयी. काफी खोजबीन के बाद भी उसके बारे में कोई पता नही चल सका है.

29 बोतल अंग्रेजी शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

पुपरी. मद्य निषेध विभाग की टीम ने मधुबनी जिले के मधवापुर थाना क्षेत्र के सुजातपुर चौक पर वाहन चेकिंग के दौरान 29 बोतल अंग्रेजी शराब व एक बाइक के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार तस्कर दरभंगा जिला अंतर्गत भरवाड़ा निवासी विनोद चौधरी के पुत्र रविन कुमार चौधरी एवं रघुवीर चौधरी के पुत्र सुनील चौधरी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. इस संबंध में दारोगा नीरज कुमार के आवेदन पर मद्य निषेध थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है