बोखड़ा में करेंट लगने से अधेड़ की मौत
बोखड़ा थाना क्षेत्र के महिसौथा गांव में घर के कमरा में बल्ब बदलने के दौरान करेंट लगने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी.
सीतामढ़ी. बोखड़ा थाना क्षेत्र के महिसौथा गांव में घर के कमरा में बल्ब बदलने के दौरान करेंट लगने से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान स्थानीय निवासी परीक्षण राय के पुत्र राम उमेश राय(50 वर्ष) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार, करेंट लगने के बाद राम उमेश राय जमीन पर गिर पड़े. परिजन उठाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया, जहां चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया. युवक की गुमशुदगी की दर्ज करायी प्राथमिकी सीतामढ़ी. शहर के मेला रोड स्थित भवदेपुर वार्ड नंबर 13 निवासी तिलक दास ने नगर थाने में आवेदन देकर पुत्र के गुमशुदगी की प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि पांच अगस्त 2025 से पुत्र राकेश दास गायब है. वह 32 वर्ष का है. नगर थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि आवेदन मिला है. मामले की छानबीन की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
