sitamarhi news : बाइक की ठोकर से अधेड़ व्यक्ति की मौत

सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 22 मुख्य पथ पर गाढ़ा थाना क्षेत्र के प्रेमनगर अंबेडकर चौक के समीप बाइक की ठोकर से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी.

By VINAY PANDEY | May 22, 2025 10:20 PM

रून्नीसैदपुर. सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर एनएच 22 मुख्य पथ पर गाढ़ा थाना क्षेत्र के प्रेमनगर अंबेडकर चौक के समीप बाइक की ठोकर से एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान प्रेमनगर गांव निवासी गंगा पंडित (उर्फ नागेंद्र पंडित) के पुत्र किशोरी पंडित के रूप में की गयी है. बताया गया है कि बुधवार की शाम किशोरी पंडित सरेह से काम करके पैदल अपने घर लौट रहा था. एनएच-22 के सीतामढ़ी-मुजफ्फरपुर मुख्य पथ पर प्रेमनगर अंबेडकर चौक के समीप सड़क पार करने के क्रम में एक बाइक की ठोकर से वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. दुर्घटना के बाद बाइक चालक बाइक समेत फरार हो गया. जख्मी किशोरी पंडित को परिजनों ने आनन फानन में सीतामढ़ी के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के लिये भर्ती कराया, जहां इलाज के क्रम में उनकी मौत हो गयी. थानाध्यक्ष रॉकी कुमार ने इसकी पुष्टि की है. पुलिस ने सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है