ट्रेन से कटकर अधेड़ व्यक्ति की मौत

डुमरा थाना क्षेत्र के भीसा हॉल्ट के पास गुरुवार को ट्रेन से कटकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की अबतक पहचान नहीं हो सकी है.

By VINAY PANDEY | June 12, 2025 6:43 PM

सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के भीसा हॉल्ट के पास गुरुवार को ट्रेन से कटकर एक अधेड़ व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की अबतक पहचान नहीं हो सकी है. सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया.

चोरी की बैट्री के साथ बाइक मिस्त्री गिरफ्तार

सीतामढ़ी. पुनौरा थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना पर गुरुवार की दोपहर मनियारी चौक स्थित बाइक रिपयेरिंग दुकान में छापेमारी कर चोरी की चार बैट्री के साथ बाइक मिस्त्री को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रीगा थाना क्षेत्र के शिवनगर निवासी रामपुकार महतो के पुत्र मुकेश कुमार के रूप में की गयी है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने इसकी पुष्टि की है. बताया है कि प्राथमिकी दर्ज किये जाने के उपरांत गिरफ्तार व्यक्ति को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है