Sitamarhi : बैरगनिया के विकास को लेकर शिवहर सांसद को सौंपा जाएगा मांगपत्र

प्रखंड के सर्वांगीण विकास की मांग के लिये शिवहर सांसद लवली आनंद को स्मारपत्र सौंपा जायेगा.

By RANJEET THAKUR | July 5, 2025 10:12 PM

बैरगनिया. प्रखंड के सर्वांगीण विकास की मांग के लिये शिवहर सांसद लवली आनंद को स्मारपत्र सौंपा जायेगा. इसको लेकर विभिन्न मांगों की सूची स्थानीय सांसद प्रतिनिधि दामोदर गाडिया द्वारा गुरुवार को एक निजी विवाह भवन में आयोजित कार्यक्रम में प्रस्तुत किया गया. मांगों में मुख्य रूप से स्थानीय रेलवे स्टेशन को अमृत भारत योजना से जोड़ने, बैरगनिया स्टेशन होकर गुजरने वाली कटरा कामाख्या, रक्सौल जोगबनी, अंत्योदय, सद्भावना, श्रावणी मेला एक्स्प्रेस व अन्य ट्रेनों के ठहराव तथा आनंद विहार से रक्सौल तक चलने वाली सत्याग्रह एक्स्प्रेस का विस्तार सीतामढ़ी तक करने की व्यवस्था करने की मांगें शामिल हैं. वहीं, सुगौली- दानापुर इंटरसिटी एक्स्प्रेस में कोच की संख्या बढ़ाने अथवा इस ट्रेन के आधे घंटे अंतराल पर व इंटरसिटी ट्रेन चलाने की मांग को भी शामिल है.वहीं, रेफरल अस्पताल की स्थापना व इसकी भौगोलिक स्थिति के अनुसार इसे अनुमंडल का दर्जा दिलाने का निवेदन सांसद से करने का निर्णय लिया गया. मौके पर राजकपूर, विश्वनाथ चौधरी, प्रो डॉ नरेश, राहुल कुमार व रौशन झा समेत सुप्पी सांसद प्रतिनिधि रविंद्र सिंह, मोहन सिंह, मनोज जायसवाल, पूनम पटेल, गोपाल टिबरेवाल, राजेश गुप्ता, सुनील गुप्ता, अभय पाठक, रमेश कसेरा, अनिल आजाद, दीपक गाडिया, अखिलेश कुमार गौतम, राजन सिंह राजपूत, संजय चौधरी व सोनू गुप्ता समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है