मेहसौल थानाध्यक्ष फेराज हुसैन लाइन हाजिर

अपराध और बाइक चोरी की घटना पर अंकुश लगाने में विफल रहने के बाद एसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर फेराज हुसैन को लाइन हाजिर कर दिया गया है.

By VINAY PANDEY | August 20, 2025 7:56 PM

सीतामढ़ी. जिले के मेहसौल थाना क्षेत्र में लगातार बढ़ते अपराध और बाइक चोरी की घटना पर अंकुश लगाने में विफल रहने के बाद एसपी ने कड़ी कार्रवाई करते हुए थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर फेराज हुसैन को लाइन हाजिर कर दिया गया है. जबकि उनकी जगह थाना संचालन की जिम्मेदारी सब-इंस्पेक्टर मो असदुल्ला को सौंपी गयी है. बताया गया है कि मेहसौल थाना क्षेत्र में पिछले कुछ महीनों से आपराधिक वारदातों में वृद्धि दर्ज की जा रही. विशेषकर बाइक चोरी की घटनाओं ने पुलिस-प्रशासन की चिंता बढ़ा दी थी. लगातार मिल रही शिकायतों और घटनाओं के सिलसिले में थानाध्यक्ष के कार्यों की समीक्षा की गयी. जिसमें पाया गया कि अपराध नियंत्रण में अपेक्षित सुधार नहीं हो सका. इसके बाद एसपी ने यह निर्णय लिया. सूत्रों के मुताबिक, हाल ही में व्यवसायी वसीम अनवर खान उर्फ पुटू खान की हत्या के बाद स्थानीय स्तर पर पुलिस की कार्यशैली को लेकर सवाल उठने लगे थे. परिजनों ने भी थानाध्यक्ष को हटाने की मांग की थी. घटनाओं पर अंकुश न लगने से लोगों में असंतोष का माहौल था. एसपी ने स्पष्ट किया है कि अपराध पर प्रभावी रोकथाम और आम लोगों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है. इसके लिए जिले में लगातार समीक्षा की जा रही है. लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है