पठनपुरा में मनाया गया शहीद डा मो अयूब का शहादत दिवस

प्रखंड के पठनपुरा गांव स्थित अल्पसंख्यक बैठका में बुधवार को शहीद डा मो अयूब साहब का शहादत दिवस मनाया गया.

By VINAY PANDEY | August 13, 2025 6:46 PM

सुरसंड. प्रखंड के पठनपुरा गांव स्थित अल्पसंख्यक बैठका में बुधवार को शहीद डा मो अयूब साहब का शहादत दिवस मनाया गया. जिसमें गांव के सामाजिक राजनीतिक व मदरसा के बच्चों द्वारा शहीद को खिराजे अकीदत पेश करते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया. वक्ताओं ने कहा कि शहीद डा मो अयूब एक कुशल राजनेता, सामाजिक कार्यकर्ता व हिन्दू मुस्लिम एकता के मिशाल थे. उन्होंने गरीब किसान मजदूरों को बाढ़ राहत दिलाने के लिए 11 अगस्त 1998 को समाहरणालय सीतामढ़ी में धरना प्रदर्शन के दौरान पुलिस की गोली का शिकार हो गए थे. उनके द्वारा किए गए कार्यों को कभी भुलाया नहीं जा सकता. वर्ष 1998 में शहीद हुए पूर्व विधायक रामचरित्र यादव, डॉ मो अयूब, रामपरी देवी, महंथ मंडल व मुनिफ नदाफ को भी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी. लोगों ने डीएम से शहीद के गांव पठनपुरा में उनके नाम से प्रवेश द्वार बनवाने की मांग रखी. मौके पर शहीद पुत्र मो जावेद इकवाल मुन्ना, मो अख्तर हुसैन, मो माहेआलम, अमीर हुसैन, मोख्तार, बदरे आलम, रजाबुल, जफीर आलम, अयान एकवाल, मोहतसीम व अनवारूल समेत कई लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है