रीगा में संदिग्ध स्थिति में विवाहिता की मौत, तीन वर्ष पूर्व हुई थी लव मैरिज

थाना क्षेत्र के रीगा गांव के वार्ड नंबर-14 में विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला सामने आया है. वह कमरे में मृत पड़ी थी.

By VINAY PANDEY | August 9, 2025 7:49 PM

रीगा(सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के रीगा गांव के वार्ड नंबर-14 में विवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत का मामला सामने आया है. वह कमरे में मृत पड़ी थी. उसकी पहचान गांव के जज झा की 21 वर्षीया पत्नी पंचमुखी कुमारी के रुप में की गयी है. आनन फानन में मृतका के ससुराल पक्ष के लोग शव के अंतिम संस्कार को श्मशान पहुंचे थे. इसी बीच मृतका के मायके वालों को इसकी खबर लगी. मायके वालों की सूचना पर स्थानीय थाने की पुलिस शनिवार को श्मशान से शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. पुलिस ने मौके से मृतका के पति जज झा एवं ससुर ललन झा को हिरासत में लिया है. थानाध्यक्ष अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि मायके पक्ष की सूचना पर श्मशान से शव बरामद किया गया है. मृतका के पति व ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. अबतक प्राथमिकी दर्ज करने को आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन मिलने पर अग्रेत्तर कार्रवाई की जायेगी. जानकारी के अनुसार, रीगा प्रथम पंचायत के वार्ड नंबर 14 निवासी ललन झा के पुत्र जज झा ने तीन वर्ष पूर्व दरभंगा जिले के जाले थाना क्षेत्र के जाले गांव निवासी उपेंद्र झा की पुत्री पंचमुखी कुमारी से लव मैरिज किया था. शादी के बाद रिश्ता कुछ दिनों तक ठीक ठाक चला. बाद में हमेशा दोनों पति-पत्नी के बीच विवाद होने लगा. इसी बीच शुक्रवार की रात्रि घर के सभी लोग खाना खाकर सोने चले गये. शनिवार सुबह में पंचमुखी का शव उसके कमरे में पाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है