आतंकी अलर्ट के बाद राहुल के वोटर अधिकार यात्रा के कई कार्यक्रम रद्द

नेपाल के रास्ते बिहार में तीन पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ की खुफिया पर बिहार में महागठबंधन की चल रही वोटर अधिकार यात्रा में बदलाव किया गया.

By VINAY PANDEY | August 28, 2025 7:40 PM

सीतामढ़ी. नेपाल के रास्ते बिहार में तीन पाकिस्तानी आतंकियों की घुसपैठ की खुफिया पर बिहार में महागठबंधन की चल रही वोटर अधिकार यात्रा में बदलाव किया गया. वोटर अधिकार यात्रा का नेतृत्व कर रहे लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव समेत महागठबंधन नेताओं का सीतामढ़ी में रोड शो कार्यक्रम गुरुवार को सुरक्षा कारणों से रद्द कर दिया गया. इसके अलावे सुरक्षा कारणों से ललित आश्रम स्थित जिला कांग्रेस कार्यालय में अभिनंदन व शहीद स्मारक पर माल्यार्पण, विभिन्न चौक-चौराहों पर महागठबंधन का स्वागत, राहुल गांधी व तेजस्वी यादव का रोड शो और रीगा में राहुल गांधी का किसानों से संवाद कार्यक्रम रद्द कर दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है