नगर विधायक ने विधानसभा में पकटोला एपीएचसी समेत कई मामलों को उठाया

नगर विधायक डॉ मिथिलेश कुमार विधानसभा के वर्तमान सत्र में लगातार नगर निगम व विस क्षेत्र की समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है.

By VINAY PANDEY | March 28, 2025 10:09 PM

सीतामढ़ी. नगर विधायक डॉ मिथिलेश कुमार विधानसभा के वर्तमान सत्र में लगातार नगर निगम व विस क्षेत्र की समस्याओं की ओर सरकार का ध्यान आकृष्ट कराया है. वहीं, कई आवश्यक मांगों को भी सदन के माध्यम से रखा है. इस क्रम में उन्होंने डुमरा प्रखंड के पकटोला एपीएचसी का मामला उठाया और सरकार से पूछा कि पकटोला एपीएचसी भवन का निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है. सरकार एपीएचसी को कबतक सुचारू रूप से संचालित करने का विचार रखती है. इस पर स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय द्वारा जानकारी दी गयी कि भवन को अस्पताल को प्रशासन द्वारा बीते छह मार्च को हस्तगत करते हुए ओपीडी एवं अन्य स्वास्थ्य सेवायें उपलब्ध करायी जा रही है.

— वार्ड संख्या-17 में नाला व पीसीसी निर्माण का मामला उठाया

वहीं, नगर विधायक ने नगर निगम के वार्ड संख्या-17 में गणिनाथ गोविंद मंदिर से पश्चिम एवं रिंग बांध से दक्षिण लालबाबू प्रसाद के घर से जितेंद्र प्रसाद के घर तक जाने वाली सड़क एवं नाला का मामला उठाया. सदन को बताया कि उक्त सड़क व नाला जीर्णशीर्ण अवस्था में है, जिसके चलते स्थानीय निवासियों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. सरकार उक्त सड़क एवं नाला का निर्माण कबतक कराने का विचार रखती है. इस पर विभाग द्वारा बताया कि मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना से नाला निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है. वहीं, पीसीसी सड़क की ढ़लाइ कार्य किया जाना शेष है.

— स्कूलों के चहारदीवारी व शौचालयों को सुव्यवस्थित कराने की मांग

वहीं, नगर विधायक ने शिक्षा विभाग से सीतामढ़ी विधानसभा क्षेत्र के सभी प्राथमिक, मध्य व उच्च विद्यालयों के चहारदीवारी एवं शौचालयों को सुव्यवस्थित कराने की मांग की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है