sitamarhi news : डुमरा में बालू सिमेंट दुकान से ट्रैक्टर समेत कई सामान चोरी

डुमरा थाना क्षेत्र के बनचौरी गांव में मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों के गिरोह ने बालू सिमेंट दुकान में चोरी को अंजाम दिया है.

By VINAY PANDEY | May 7, 2025 6:39 PM

सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के बनचौरी गांव में मंगलवार की देर रात अज्ञात चोरों के गिरोह ने बालू सिमेंट दुकान में चोरी को अंजाम दिया है. चोरों ने दुकान का ग्रिल काटकर कैंपस में खड़ी ट्रैक्टर के अलावा 100 बोरा सिमेंट, एक केवी का मोटर, पीएनसी पाइक व तिरपाल की चोरी कर ली. इस संबंध में दुकान मालिक थाना क्षेत्र के लगमा वार्ड नंबर-11 निवासी ललन साह के पुत्र शंभू कुमार ने प्राथमिकी दर्ज करने के लिए स्थानीय थाना में आवेदन दिया है. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि बनचौरी गांव के वार्ड नंबर-9 में न्यू गंगा ट्रेडर्स नामक बालू सिमेंट की दुकान है. मंगलवार मध्य रात्रि में चोरों ने दुकान के ग्रिल को काटकर प्रवेश किया. वहीं, दुकान के कैंपस में खड़ी न्यू हॉलेंड ट्रैक्टर(बीआर 30जीए 5162) व ढाला(बीआर 30जीए 6296) चोरी कर लिया. चोरी की गयी सामग्रियों में 100 बोरा सिमेंट, एक केवी का मोटर, पीएनसी पाइप एवं तिरपाल उठाकर ले गया. सूचना मिलने पर बुधवार की सुबह स्थानीय थाने की पुलिस पहुंचकर जांच की. पुलिस के अनुसार, चोरों का सुराग ढूंढने के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे से फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है