आवासीय घर में आग लगने से बड़ा नुकसान

मोहित राय के आवासीय घर में आग लग जाने से करीब एक लाख रूपये मूल्य से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी.

By RANJEET THAKUR | December 27, 2025 10:44 PM

रुन्नीसैदपुर. प्रखंड मुख्यालय स्थित रुन्नीसैदपुर उत्तरी पंचायत के वार्ड संख्या सात निवासी स्व फेकू राय के पुत्र मोहित राय के आवासीय घर में आग लग जाने से करीब एक लाख रूपये मूल्य से अधिक की संपत्ति जलकर राख हो गयी. बताया गया कि शुक्रवार को अचानक आग लगा जाने से घर में रखे अनाज, कपड़ा, बर्तन, फर्नीचर व करीब एक हजार पांच सौ रूपया नगद समेत अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों के सहयोग से अग्निशामन दस्ता के द्वारा आग पर काबू पाया गया. स्थानीय जिला पार्षद पति ओम भारती ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि उन्होंने घटनास्थल पर जाकर अग्नि पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुए सीओ आदर्श गौतम व राजस्व कर्मचारी से मोबाइल फोन पर बात कर तुरंत पीड़ित परिवार को उचित सरकारी सहायता उपलब्ध कराने की बात कही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है