sitamarhi news : पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों के प्रति महागठबंधन ने निकाला कैंडल मार्च

आतंकी हमलों के विरोध में शुक्रवार की शाम शिवहर कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष नुरी बेगम की अध्यक्षता में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर निर्दोष मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई.

By VINAY PANDEY | April 25, 2025 8:17 PM

शिवहर: जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के विरोध में शुक्रवार की शाम शिवहर कांग्रेस कमिटी के जिलाध्यक्ष नुरी बेगम की अध्यक्षता में महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने कैंडल मार्च निकालकर निर्दोष मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई.यह कैंडल मार्च रजिस्ट्री ऑफिस से पूरा शहर भ्रमण करते हुए जीरोमाइल पटेल चौक पर उपस्थित होकर घटना की घोर निंदा करते हुए मृतकों के आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की गई.कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष सह बेतिया जिला प्रभारी मो असद ने कहा कि आतंकी हमले में मारे गए व्यक्तियों के प्रति हम संवेदना व्यक्त करते है एवं घायलों को शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते है.मौके पर युवा राजद के जिलाध्यक्ष विनोद राय, अफरोज आलम, वसिष्ट नारायण चंद्रवंशी, मो सद्दाम हुसैन, मो नसीम अख्तर, मो नेयाज, विनोद राय, राकेश पांडेय, मो रिज़वान, बबलू खान, मो आसिफ नूर, राम बाबू राय, प्रसाद पंडित, गौरी शंकर गुप्ता, आलोक कुमार, संजय पंडित, रवि भूषण सिंह, मनीष पांडेय, राम विनय पासवान, विकाउ राय, राजीव कुमार, राम लाल राय, विशाल यादव, विश्वनाथ प्रसाद मधुकर, सहित सैकड़ों महागठबंधन के कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है