पत्नी के कलह से प्रेमिका व उसकी पुत्री को मार डाला

. थाना क्षेत्र के पटदौरा दक्षिणबाड़ी बगीचा से 12 अगस्त को बरामद महिला व बच्ची के शव की शिनाख्त हो गयी है.

By VINAY PANDEY | August 17, 2025 10:18 PM

बाजपट्टी (सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के पटदौरा दक्षिणबाड़ी बगीचा से 12 अगस्त को बरामद महिला व बच्ची के शव की शिनाख्त हो गयी है. उसकी पहचान वैशाली जिले के बिदुपुर थाना क्षेत्र के श्यामपुर एरजी गांव निवासी मुकेश सिंह की पत्नी कविता देवी एवं पुत्री बिंदु कुमारी के रुप में की गयी है. समस्तीपुर जिले के कल्याणपुर चौक से गिरफ्तार संजीत कुमार ने पूछताछ में इसका खुलासा किया. है. वह ट्रक ड्राइवर है. वैशाली जिले के राजापाकड़ निवासी हनुमान लाल सिंह का पुत्र है.

थानाध्यक्ष सुखविंदर नैन ने रविवार को बताया कि पूछताछ में गिरफ्तार व्यक्ति ने बताया है कि पांच वर्षों से उसका कविता से अवैध संबंध था. उन दोनों का संबंध मोबाइल के एक मिस्ड कॉल के माध्यम से बना था. दोनों अक्सर बाहर होटल में मिला करते थे. घटना से एक दिन पूर्व 11 अगस्त को वह कविता देवी एवं उसकी पुत्री बिंदु कुमारी को लेकर सीतामढ़ी घुमाने के बहाने लेकर आया. सीतामढ़ी घूमने के बाद बाजपट्टी टावर चौक पर रात के आठ बजे पहुंचा. रास्ते में ही उसने कविता देवी एवं बिंदु कुमारी को समोसा में मिलाकर नशीला पदार्थ खिला दिया था.

बाजपट्टी टावर चौक से शिवाईपट्टी के रास्ते पटदौरा के दक्षिणबाड़ी गाछी में ले गया. जब रात हो गयी तो उसने कविता को कहा कि अपनी साड़ी खोलकर वहीं आराम करें. उसके साथ शारीरिक संबंध बनाने के बाद उसने उसी साड़ी से कविता देवी एवं बिंदु कुमारी की पेड़ में लटका कर हत्या कर दी. संजीत की शादी थाना क्षेत्र के पटदौरा गांव निवासी स्व रामश्रेठ दास की पुत्री नीलम देवी से हुई है. इसलिए वह पटदौरा अक्सर आया जाया करता था. पत्नी नीलम देवी से कविता देवी के कारण अक्सर कलह हुआ करता था. इसलिए उसने कविता देवी एवं बिंदु कुमारी को रास्ते से हटा दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है