जमानत पर जेल से छूटे अपराधियों पर रखें निगरानी : डीआइजी
तिरहुत रेंज के डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा ने सोमवार को शिवहर जिला मुख्यालय स्थित अतिथि भवन में पहुंचे.
शिवहर: तिरहुत रेंज के डीआइजी चंदन कुमार कुशवाहा ने सोमवार को शिवहर जिला मुख्यालय स्थित अतिथि भवन में पहुंचे. जहां उन्होंने समाहरणालय स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का निरीक्षण किए. साथ ही डीआइजी ने एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा एवं सभी पुलिस पदाधिकारियों व थानाध्यक्षों के साथ समीक्षा बैठक कर आगामी बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारी शुरू करने और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए वारंटियों की गिरफ्तारी एवं कुर्की जब्ती की कार्रवाई में तेजी लाने का निर्देश दिया. साथ ही जिले के सभी थाना क्षेत्र में अपराध नियंत्रण, लंबित कांडों के निष्पादन के साथ जमानत पर जेल से छूटे अपराधियों पर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया. इसके अलावा तिरहुत रेंज के डीआइजी ने पुलिस लाइन केंद्र का निरीक्षण किया तथा उन्होंने पुलिस लाइन में स्थापित विभिन्न कार्यालयों का दौरा किया और वहां की कार्य प्रणाली का जायजा लिया गया. डीआईजी ने परेड में सभी पुरुष और महिला जवानों को शामिल होने एवं शारीरिक फिटनेस व अनुशासन बनाए रखने के लिए प्रोत्साहित किया. साथ ही पुलिस केंद्र के शस्त्रागार में शस्त्रों के रख- रखाव और उनके निर्गत करने की प्रक्रिया की जांच की. साथ ही डीआईजी ने पुलिस केंद्र में दंगा नियंत्रण बल की तैयारियों का भी आकलन किया. उन्होंने बल की कार्य विधि, उनके उपकरणों की स्थिति एवं तत्काल प्रतिक्रिया क्षमता का निरीक्षण किया और उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया कि दंगा नियंत्रण बलों को आधुनिक और नए सुरक्षा उपकरणों से लैस किया जाए.ताकि वे किसी भी आपात स्थिति में त्वरित गति से घटनास्थल पर पहुंचकर प्रभावी कार्रवाई कर सकें.मौके पर नगर थानाध्यक्ष सहित कई पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
