sitamarhi news : शिवहर में डकैती, 2.30 लाख रुपये सहित 10 लाख के आभूषण लूटे
नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुगिया कटसरी गांव स्थित वार्ड नंबर 08 में बुधवार की देर शिवशंकर साह के घर में हथियारबंद नकाबपोश डकैतों ने नकदी 2.30 लाख रुपये सहित 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लूट की घटना को अंजाम दिया है.
शिवहर: नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुगिया कटसरी गांव स्थित वार्ड नंबर 08 में बुधवार की देर शिवशंकर साह के घर में हथियारबंद नकाबपोश डकैतों ने नगदी 2.30 लाख रुपये सहित 10 लाख रुपये के सोने-चांदी के आभूषण लूट की घटना को अंजाम दिया है. डकैतों ने परिवार के सभी सदस्यों को हथियार के बल पर बंधक बनाकर करीब एक घंटे तक लूटपाट की है. घटना की सूचना मिलते ही एसएसपी शैलेश कुमार सिन्हा, एसडीपीओ सुशील कुमार, नगर थानाध्यक्ष रणधीर कुमार सिंह ने पुलिस बलों के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर घटना की छानबीन व जांच में जुट गयी है. वहीं घटनास्थल का जायजा लेते हुए एसएसपी ने गृहस्वामी की पत्नी उर्मिला देवी और पुत्र रंजीत कुमार उर्फ रंजन से पूरी घटनाक्रम से अवगत हुए और एसडीपीओ, नगर थानाध्यक्ष व अन्य पुलिस बलों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं.
बताया जाता है कि घटनास्थल से करीब डेढ़ किलोमीटर की दूरी पर पूर्वी चंपारण जिले की सीमा शुरु हो जाती है, जो जिला की ओर जाने वाली मुख्य सड़क के किनारे गृहस्वामी का घर है, जहां पर डकैतों लाखों रुपये लूट की बड़ी घटना को अंजाम दिया है. वर्ष 2015 के 17 मार्च को सुगिया कटसरी गांव में सेवानिवृत्त दारोगा दिवेश झा के घर डकैतों ने घटना को अंजाम दिया था.
————–
घायल के बयान पर प्राथमिकी दर्ज, एफएसएल टीम भी पहुंची
प्रतिनिधि, बेनीपुर (दरभंगा)बहेड़ा थाना क्षेत्र के सुहथ गांव में आपसी रंजिश के कारण बुधवार की रात हुई गोलीबारी में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी संजय यादव को स्थानीय लोग अनुमंडलीय अस्पताल लाये, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे डीएमसीएच रेफर कर दिया गया. डीएमसीएच में उसकी स्थिति चिंताजनक बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही बहेड़ा पुलिस घटनास्थल पर पहुंची. मामले की छानबीन की.
प्रभारी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने बताया कि गांव के ही सत्यनारायण साहु व संजय यादव के बीच पैसे की लेन-देन चलता था. बुधवार की रात संजय यादव ने सत्यनारायण साहु से रुपये की मांग की. इसी बात पर बैद्यनाथ यादव का पुत्र विकास यादव से तू-तू, मैं-मैं होते-होते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया. इसी बीच विकास यादव ने संजय यादव को गोली मार दी. गोली संजय के पेट में लगकर आर-पार हो गयी. घायल संजय के फर्द बयान पर बहेड़ा थाना में एफआईआर दर्ज किया गया है. इसमें विकास यादव, वाल्मीकि यादव, पंकज यादव, सुशील साह सहित दो-तीन अज्ञात को आरोपित किया गया है. वहीं एसडीपीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है. अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है. वहीं पर्यवेक्षीय पदाधिकारी सूरज कुमार ने बताया कि घायल संजय यादव के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया कि एफएसएल की टीम भी घटनास्थल पर जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
