जनता दरबार कई मामलों का हुआ ऑन द स्पॉट निदान

आमलोगों के समस्या के निदान को लेकर समाहरणालय में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | February 28, 2025 10:52 PM

डुमरा. आमलोगों के समस्या के निदान को लेकर समाहरणालय में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन हुआ. डीएम रीचि पांडेय ने सभी आवेदकों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं से अवगत हुए कई मामलों का ऑन द स्पॉट निदान कराया तो कई मामलों को लेकर संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया. बताया गया अधिकांश मामले अतिक्रमण, भूमि विवाद, आपसी विवाद, सामाजिक सुरक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, विद्युत व पीएचईडी से संबंधित रहा. जनता दरबार में शामिल अधिकारियों को डीएम ने निर्देश दिया कि प्राप्त जन शिकायतों के निष्पादन की दिशा में पूरी प्रतिबद्धता के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें. इसमें किसी भी तरह की कोताही स्वीकार्य नहीं होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है