सदर अस्पताल की नन-एक्सपायरी दवाइयां जलाने के प्रकरण में जांच शुरू

सदर अस्पताल की नन एक्सपायरी दवाओं को जलाकर आग तापते युवक की गिरफ्तारी के बाद स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गयी है.

By RANJEET THAKUR | December 26, 2025 10:55 PM

सीतामढ़ी. सदर अस्पताल की नन एक्सपायरी दवाओं को जलाकर आग तापते युवक की गिरफ्तारी के बाद स्वास्थ्य महकमे में खलबली मच गयी है. मामले की गंभीरता को लेकर सिविल सर्जन डॉ अखिलेश कुमार ने पूरे प्रकरण में अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ मुकेश कुमार को 48 घंटे के भीतर जांच कर रिपोर्ट तलब किया है. इस मामले में अस्पताल के दवा स्टोर के कर्मियों की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है. उधर, इस मामले में अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक के आवेदन पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. सदर अस्पताल के मुख्य गेट पर अस्पताल की नन एक्सपायरी दवाओं को जला कर आग ताप रहे युवक की गिरफ्तारी और पूछताछ के बाद अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है. इसमें कुछ कर्मियों पर गाज भी गिरनी तय मानी जा रही है. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किये गये युवक पर तत्काल कोई मामला नहीं बन रहा है. इसका कारण है कि वह दवाओं को जलाकर आग ताप रहा था. जांच का विषय यह है कि अस्पताल के ड्रग स्टोर से उस तक यह नन एक्सपायरी दवा कैसे पहुंची है? उक्त प्रकरण ने अस्पताल की व्यवस्था पर बड़ा गंभीर सवाल खड़ा कर दिया है. इसमें अधिकारियों व कर्मियों की बड़ी लापरवाही मानी जा रही है. मालूम हो कि बुधवार रात अस्पताल के मुख्य गेट के पास इन दवाओं को जला कर आग तापते युवक की करतूत का वीडियो एक मीडियाकर्मी ने कैद कर लिया. इसके बाद इसको लेकर अस्पताल में खलबली मच गयी. सूचना पर तत्काल टीओपी में तैनात पुलिसकर्मियों ने युवक को गिरफ्तार कर नगर थाना को सौंप दिया. प्रभारी उपाधीक्षक ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच शुरू कर दी गयी है. जल्द ही सिविल सर्जन को रिपोर्ट भेज दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है