मोदी सरकार में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का बढ़ा मान-सम्मान : ललन

जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने प्रखंड के मोरसंड के आरएनटीएस कॉलेज मोरसंड व मधौलशानी पंचायत के मानपुर रत्नावली में निजी विद्यालय के सभाकक्ष में मतदाताओं को संबोधित किया.

By Prabhat Khabar Print | May 18, 2024 2:05 PM

रून्नीसैदपुर(सीतामढ़ी). जदयू के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने प्रखंड के मोरसंड के आरएनटीएस कॉलेज मोरसंड व मधौलशानी पंचायत के मानपुर रत्नावली में निजी विद्यालय के सभाकक्ष में मतदाताओं को संबोधित किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनाये जाने के लिये मतदाताओं से एकजुट होने की अपील की. कहा कि देश की प्रगति के लिये नरेंद्र मोदी की सरकार की देश को जरूरत है. उनके कार्यकाल में अंतरराष्ट्रीय स्तर पर देश का मान सम्मान बढ़ा है. देश के अर्थव्यवस्था में सुधार हुआ है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की व्यवस्था सुधरी है. कानून व्यवस्था में सुधार हुआ है. सूबे में कानून का राज स्थापित किया. विपक्ष पर तंज कसते हुये कहा कि सरकारी नौकरी देने की बात करने वाले अपने 15 वर्षों के शासनकाल में कहां थे? उन्हें देश की और राज्य की चिंता नहीं है, बल्कि उन्हें अपने बच्चों के बेरोजगारी को दूर करने की चिंता है. कार्यक्रम की अध्यक्षता भाजपा के वरिष्ठ नेता प्रो वीरेंद्र प्रसाद सिंह ने की. मौके पर विधायक पंकज कुमार मिश्रा, जदयू नेता विमल शुक्ला, जिला महासचिव सुदेश कुमार शाही, प्रखंड अध्यक्ष प्रह्लाद महतो, पूर्व मुखिया नवनीत कुमार, अथरी पंचायत के मुखिया आलोक कुमार, पूर्व पंसस सरोज कुमार सिंह, कमलेश कुमार सिंह, उमाशंकर सिंह, कुमुद रंजन, पप्पू सिंह, कौशल किशोर प्रसाद सिंह व अनुराग कुमार समेत अन्य मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version