क्राइम कंट्रोल को लेकर शहर में चला सघन चेकिंग अभियान

एसपी अमित रंजन के निर्देश पर मंगलवार की देर शाम मेहसौल चौक पर सदर एसडीपीओ-1 राजीव कुमार सिंह व यातायात डीएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व मे वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया.

By VINAY PANDEY | August 26, 2025 10:14 PM

सीतामढ़ी. एसपी अमित रंजन के निर्देश पर मंगलवार की देर शाम मेहसौल चौक पर सदर एसडीपीओ-1 राजीव कुमार सिंह व यातायात डीएसपी दीपक कुमार के नेतृत्व मे वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. वाहन चेकिंग अभियान के दौरान कागजात, हेमलेट, ट्रिपल लोडिंग की जांच की गयी. जांच के दौरान दर्जनों बाइक चालक से कागजात, हेमलेट, ट्रिपल लोडिंग को लेकर बतौर जुर्माना वसूली की गयी. वाहन चेकिंग अभियान को देखकर कई बाइक चालक गली मुहल्लों से पुलिस से बचते हुए बाइक लेकर जाते देखे गए. जिले मे कानून व्यवस्था बनाए रखने को लेकर सभी थानों मे थानाध्यक्ष की नेतृत्व मे लगातार वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है ताकि, किसी भी आपराधिक घटना पर रोक लगा जा सके. इस दौरान कई चोरी की बाइक भी अपराधी के साथ पुलिस ने पकड़ी है. वाहन चेकिंग अभियान में मेहसौल थानाध्यक्ष के साथ कई पुलिस के जवान मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है